कई लोगों का मानना है की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाते समय अगर 100 रुपये के बजाय 110 या 200 के बजाय 210 रूपये का पेट्रोल डलवाया जाए, तो यह ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे सही मात्रा में तेल गाडी में जाता है और तेल की चोरी नहीं होती। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं तो क्या यह ट्रिक सच में काम करती है? इससे वाकई में सही मात्रा में पेट्रोल मिलता है या नहीं, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

कैसे काम करता है पेट्रोल पंप?
आमतौर पर पेट्रोल पंप की मशीने लीटर के हिसाब से तेल देने के लिए बनाई जाती यह, इन मशीनों पर पेट्रोल माप के लिए फ्लो मीटर डिवाइस का उपयोग किया जाता है, जो तेल के फ्लो का पता लगता है। ऐसे में जब भी आप पेट्रोल पंप से 100, 200 और 500 रुपये तक का पेट्रोल भरवाते हैं तो आपने देखा होगा की पेट्रोल पंप वाले केवल एक बटन दबाकर गाडी में तेल भरने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार पेट्रोल पंप वाले उस अमाउंट का मीटर में सेटिंग कर देते हैं, जिससे बार-बार नंबर दबाने से बचा जा सके और अधिक समय बर्बाद न हो।
क्या है तेल डलवाने को लेकर भ्रम
पहले से अमाउंट का मीटर में सेटिंग होने के कारण बहुत से लोगों को लगता है की पेट्रोल पंप वाले उनके साथ ठगी कर रहे हैं या मशीन में ही कुछ गड़बड़ी है। इससे बचने के लिए अधिकतर लोग 100, 200 या 500 रुपये के बजाय 110, 210 या 510 रूपये का तेल लेना सही मानते हैं, जिससे वह ठगी से बच सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है यदि किसी ने 10 लीटर पेट्रोल लिया है तो उसे पेट्रोल की रेट के हिसाब से उतने रुपये का डिस्प्ले दिखने लगेगा और उसी के अनुसार आपको तेल मिलेगा। सेटिंग पहले से होने का मतलब ये नहीं है की मशीन में कोई गलत सेटिंग की गई है।
ऐसे पाएं सही मात्रा में तेल
अगर आपको लगता है पेट्रोल-डीजल पंप पर 100, 200 या 500 रुपये में सही मात्रा में तेल नहीं दिया जा रहा, तो आप लीटर के हिसाब से पेट्रोल भरवाएं न की रुपये के हिसाब से। इससे आप जितने लीटर का तेल भरवा रहे हैं आपको उसके रुपये डिस्प्ले दिख जाएगा और गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।