सरकारी योजना

Rail Kaushal Vikas Yojana 2025: फ्री ट्रेनिंग और नौकरी का बढ़िया मौका, तुरंत उठायें फायदा

रेल मंत्रालय युवाओं के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है। रेल कौशल विकास योजना 2025 के तहत युवाओं को फ्री स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद नौकरी के शानदार मौके भी मिल सकते हैं। जानें कौन कर सकता है आवेदन, क्या है पात्रता और कैसे उठाएं फायदा

Published On:

देश में बढ़ रही बेरोजगारी लाखों युवाओं के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई है। इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार अपनी तरफ से युवाओं को नई-नई योजनाओं के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रही है।

ऐसी ही एक योजना भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा बेरोजगारी की दर को कम करने और पढ़े-लिखें युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जुडी ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए Rail Kaushal Vikas Yojana के नाम से चलाई जा रही है। जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण देना है ताकि वे अपनी रोजगार क्षमता बढ़ा सकें। यह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का एक हिस्सा है।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2025: फ्री ट्रेनिंग और नौकरी का बढ़िया मौका, तुरंत उठायें फायदा
Rail Kaushal Vikas Yojana 2025: फ्री ट्रेनिंग और नौकरी का बढ़िया मौका, तुरंत उठायें फायदा

क्या है रेल कौशल विकास योजना

रेल कौशल विकास योजना रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजना है। जिसके तहत सभी राज्यों के बेरोजगार युवा जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी है उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग की अवधि क्षेत्र अनुसार अलग-अलग हो सकती है, आमतौर पर योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ट्रेनिंग की अवधि लगभग 3 सप्ताह या 192 घंटे की होती है। जिसमें रोजाना उपस्थित होना होता है।

प्रशिक्षण की अवधि और ट्रेड्स

यह प्रशिक्षण तीन सप्ताह (18 दिन) चलेगा। इस दौरान उम्मीदवारों को गहन प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना के तहत कई महत्वपूर्ण ट्रेड्स (प्रशिक्षण) शामिल हैं, जैसे:

  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • वेल्डर
  • मशीनिस्ट
  • एसी मैकेनिक
  • कंप्यूटर बेसिक
  • बढ़ई (Carpenter)

ट्रेनिंग के बाद दिया जाएगा सर्टिफिकेट

रेल कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले युवा जो ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं उन्हें बाद में ट्रेनिंग सेंटर द्वारा इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके अलावा वह अपना ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकेंगे। योजना के तहत मिलने वाले सर्टिफिकेट के जरिए उम्मीदवार को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2025 की पात्रता

  • इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं या 12वीं पास होनी जरुरी है।
  • योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक आवेदन के योग्य होंगे।
  • आवेदक के पास किसी तरह का स्थाई रोजगार नहीं होना चाहिए।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2025: फ्री ट्रेनिंग और नौकरी का बढ़िया मौका, तुरंत उठायें फायदा

Rail Kaushal Vikas योजना में ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • इसके बाद योजना से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन कर लें।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लें।
  • जानकारी भरकर जरुरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस तरह आपके रेल कौशल विकास योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

तो अगर आप भी 10वीं-12 वीं पास हैं तो कुछ स्किल्स सीखना चाहते हैं ये जल्दी ही फॉर्म भर दें इसमें आपको साथ में सर्टिफिकेट भी मिल जाता हैं, इतने कम समय में और कहीं भी आपको स्किल ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा।

Author
Pankaj Yadav

Follow Us On

Leave a Comment