न्यूज

Pan Card कहीं कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल, ऐसे करें तुरंत चेक

क्या आपको पता है कि आपका PAN कार्ड किसी और के गलत कामों में इस्तेमाल हो सकता है? फर्जी अकाउंट खोलने से लेकर टैक्स चोरी तक, कुछ आसान स्टेप्स से आप मिनटों में चेक कर सकते हैं कि आपका PAN सुरक्षित है या नहीं। जानें पूरा तरीका।

Published On:

पैन कार्ड यानि स्थायी खाता संख्या, ये दस अंकों की एक विशेष आईडी है, जिसे इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है। पैनकार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम सरकारी आईडी है, इसका उपयोग लोन लेने से लेकर टैक्स भरने जैसे सभी कामों के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं पैनकार्ड के बिना पैसों से जुड़ा कोई भी काम जैसे आईटीआर फाइल, पेंशन या लोन लेने के लिए अप्लाई करना आदि पूरा नहीं किया जा सकता। ऐसे में यह जरूरी है की आपके पैन कार्ड की डिटेल्स पूरी तरह सुरक्षित रहें और इसका गलत उपयोग न हो।

pan card fraud know how to check and report

भले ही आप किसी से अपने पैन कार्ड की डिटेल्स शेयर न करें, लेकिन फिर भी पैन कार्ड फ्रॉड को लेकर आए-दिन कई खबरें सामने आती रहती है। पैन कार्ड फ्रॉड के चलते आप बड़ी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं, ऐसे में यह जानना जरूरी है की आपके पैन कार्ड का कोई गलत दुरुपयोग नहीं कर रहा हो। तो चलिए जानते हैं कैसे पता लगाएं की पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा और यदि हो रहा है तो इसकी शिकायत कहाँ दर्ज करवाएं।

क्या है Pan Card फ्रॉड?

Pan Card फ्रॉड का मतलब है की कोई व्यक्ति किसी और के पैन कार्ड का इस्तेमाल गलत आपराधिक गतिविधियों के लिए कर रहा है। आमतौर पर साइबर अपराधी लोगों के पैन कार्ड का उपयोग लोन लेने, क्रेडिट कार्ड अप्लाई या गलत तरीके से पैसों की लेनदेन के लिए करते हैं, जिसकी जानकारी लोगों को नहीं होती।

ऐसे में पैन कार्ड गलत गतिविधियों में पाया जाने पर व्यक्ति को जेल या कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। इस समस्या से बचने के लिए यह जरूरी है की आप यह पहले ही पता लगा लें की आपके पैन कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल या दुरुपयोग तो नहीं कर रहा।

पैन कार्ड का इस्तेमाल कौन कर रहा है ऐसे करें चेक

आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा यह जानने के लिए सबसे बेहतर तरीका है क्रेडिट स्कोर चेक करना, तो चलिए जानते हैं इसे चेक करने की पूरी प्रक्रिया।

  • आप TransUnion CIBIL, Experian, Equifax, Paytm, Bank Bazaar या CRIF High Mark जैसी वेबसाइट्स में से किसी एक वेबसाइट पर यह जानकारी देख सकते हैं।
  • बताई गई वेबसाइट्स में से आप किसी भी वेबसाइट को ओपन करें और वहां Check Credit Score को सर्च कर लें।
  • यह प्रक्रिया आमतौर पर निःशुल्क होती है, हालाँकि कुछ वेबसाइट्स डिटेल्स क्रेडिट स्कोर के लिए पैसे भी लेती हैं।
  • अब आपको कुछ जरूरी डिटेल्स भी देनी होगी, जिसमें डेट ऑफ बर्थ, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर और ईमेल आईडी शामिल हैं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको इसे दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर क्रेडिट स्कोर खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पता चल जाएगा की आपके नाम पर क्या-क्या चल रहा है जैसे आपके कोई लोन तो नहीं लिया गया आदि।

इस तरह करें पैन मिसयूज की रिपोर्ट

यदि आपके पैन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है तो आप इसे रोकने के लिए इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। पैन कार्ड के लिए आयकर विभाग ने आयकर संपर्क केंद्र के जरिए पैन संबंधी शिकायत दर्ज हेतु इलेक्ट्रॉनिक वेबसाइट विकसित की है, आप इस वेबसाइट पर यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप TIN NSDL की वेबसाइट https://www.tin-nsdl.com पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर कस्टमर केयर सेक्शन पर जाएं।
  • यहाँ आपको ड्रॉप -डाउन मेन्यू में जाकर Complaints/Queries पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कंप्लेंट फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरकर फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • इस तरह आपक अपनी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे।
Author
Pankaj Yadav

Follow Us On

Leave a Comment