देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के रिचार्ज प्लान में की सुविधा देती है। ऐसा ही एक प्लान कंपनी ने उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जिनकी डेटा खपत कम है और वह केवल कॉल के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं। 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलने वाला ₹469 का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान का सबसे सस्ता प्लान है। जिसमें अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा के साथ कई बेनिफिट्स शामिल है। तो चलिए जानते हैं इस प्लान पर मिलने वाले फायदों की पूरी जानकारी।

क्या ही ₹469 प्लान के फायदे
एयरटेल के ₹469 प्लान की बात करें तो इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को पूरे 84 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही इसमें रोमिंग कॉल्स भी फ्री हैं। हालाँकि इसमें यूजर्स को इंटरनेट नहीं मिलता है। इसके अलावा इसमें कुल 900 एसएमएस मिलते हैं और हर 30 दिन के लिए किसी हेलोट्यून को एक बार फ्री में सेट किया जा सकता है।
किनके लिए हैं फायदेमंद?
अधिकतर लोग अब इंटरनेट के लिए अपने घरों में वाई-फाई लगवाते हैं, जिससे वह अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा उठा सकें। ऐसे में महंगे रिचार्ज प्लान के साथ डेटा वेस्ट होने से बचाने के लिए वह सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में रहते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए एयरटेल का ₹469 वाला यह प्लान केवल कालिंग के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा दूर-दराज के क्षेत्र जहाँ लोग या बुजुर्ग इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक नहीं करते और कॉलिंग या SMS सुविधा पर ही निर्भर रहते हैं उनके लिए भी यह प्लान बेहद ही फायदेमंद हो सकता है।
365 दिनों के लिए सस्ता प्लान ऑप्शन
एयरटेल के सस्ते प्लान्स में साल भर वाला ₹1849 का सस्ता प्लान भी मौजूद है, यह रिचार्ज प्लान आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा देता है। हालांकि इसमें भी इंटरनेट डेटा शामिल नहीं है, लेकिन यदि आपका इंटरनेट खपत बेहद ही कम है और केवल कॉल के लिए अपने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। 365 दिनों के इस प्लान से आपको बार-बार रिचार्ज की समस्या भी नहीं होगी।